- संतोष बडकेलवार*
मूल तालुका रिपोर्टर संदीप तेलंग
महाराष्ट्र के मूल शहर के वार्ड नंबर चार कुणबी मोहल्ला निवासी कृणाली कामडे उम्र 27ने रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली गटना मंगलवार दोपहर चार बजे आसपास कि है पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक महिला कृणालि को छह वर्ष का बेटा और 10माह की बेटी हैं पुलिस के अनुसार कृनाली ने गरेलू विवाद के कारण खुदकुशी की है कृणाली जिस वक्त ट्रेन के सामने कूदी उसी वक्त ट्रेन की रफ्तार काफ़ी कम थी लेकीन घायल कृणाली की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई मूल पुलिस आगे की जांच कर रहे हैं।