महाराष्ट्र रिपोर्टर संतोष बडकेलवार
चंद्रपुर संवादाता शातिकुमार गिरमिला
महाराष्ट्र के सिंदेवाही एव सावली तहसील की सड़को के लिए रू 30 करोड़ मंजूर ब्रम्हgपुरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए सिंदेवाहि तथा सावली तहसील के आदिवासी गांवो को जोड़ने वाली सड़क एव पुलिया निर्माण के लिए विपक्ष नेता विजय वेडेट्टीवार के प्रयासों से 30करोड़ की राशि मंजूर की गई इसे ग्रामीण क्षेत्रों को तसील कार्यालय मुख्यालय से जोड़ा जाएगा शीतकालीन सत्र मे आदिवासी योजना के तहत सिंदेवाही के ग्राम खैरी से गुंजेवाही सड़क ग्रामीण मार्ग के लिए 80 लाख रुपए ग्राम मोरेगाव खैरी पवनपार मार्ग की मरम्मत के लिए 50लाख रुपए चिकमारा मागली से गुंजेवाही सड़क को मजबूत करने तथा मरम्मत के लिए 70लाख रुपए वाकल जामसला सड़क से जुड़े 56गांवो के विकास कार्य के लिए 3 करोड़ 50लाख रूपए खैरी गुणजेवाही सड़क ग्राम 27की मरम्मत के लिए 80लाख रुपए मारेगाव खैरी पवनपार सड़क के लिए 1.50करोड़ रुपए सावली तहसील के राज्य महामार्ग 375से उसर तक तुकून मंगरमेंडा सड़क की मरमत के लिए 2.52लाख रुपए मंजूरी मिली है सिंदेवाही तहसील के ग्राम टेकरी से
कंनहलगाव सड़क की मरम्मत के लिए 80लाख रुपए पुलिया निर्माण कार्य के तहत सिंदेवाही तहसील के सिंदेवाही रमाला गडबोरी वासेरा पर छोटे पुलिया के 1.50करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं इसी महामार्ग पुलिया तथा बांध के लिए 8करोड़ टेकरी से कन्हालगाव सड़क पर 29छोटे पुलिया के लिए 3.50करोड़ रुपए मरेगाव खैरी पवनपार सड़क पर छोटे पुलिया के निर्माण के लिए 2.50करोड़ रुपए नाचबटी से सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए 2.50करोड़ रूपए तथा अन्य छोटे बड़े गांवो को इस विकास निधी के जरिए तहसील मुख्यालय ओ से जोड़ा जाएंगा।