राममय एवं भगवामय हुआ वातावरण,हजारों लोगो ने साथ में बैठकर किया सुंदर कांड का पाठ एवं लाईव प्रसारण देख अभिभूत हुऐ श्रदालु
KEY LINE TIMES/NIRMAL JAIN
बालेसर । सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुबह से ही मंदिरो में सामुहिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रारम्भ हुऐ । मंदिरो में फूलो की विशेष सजावट की गयी । कस्बे के रामद्वारा में सामुहिक हवन एवं सुंदर कांड का पाठा आयाेजित हुआ । वही नगरपालिका प्रशासन के द्वारा एलईडी लगायी जिसके माध्यम से कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया । जिसमें हजारों की तादाद में माताओं एवं बहिनों ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय जय श्री राम के जयकारे लगायें। इस मौके बालेसर नगरपालिका के चेयरमेन रेवंतराम सांखला, भाजपा मंडल अध्यक्ष बालाराम, आरएसएस के खंड कार्यवाह संतोष सांखला, मदन गहलोत ,शेरू सांखला सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
वही कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर में महंत महाबलवीर गिरी महाराज के सानिध्य में सुंदर कांड का पाठ हुआ एवं नगरपालिका प्रशासन द्वारा एलईडी लगायी गयी । जिस पर लाईव प्रसारण किया गया । वही रामद्वारा बालेसर दुर्गावतां में भी सुंदरकांड का पाठ हुआ । इस मौके राकेश वैष्णव ,गुलाबसिंह राव,राजेन्द्र सोनी ,राधेश्याम सैन सहित कई लोग मौजूद थे। वही ग्राम पंचायत बेलवा के कोटेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी । रैली 10 किलोमीटर का सफर तय कर वापिस पहुंची जहां पर कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुंदर कांड का पाठ आयोजित हुआ । इस मौके बेलवा सरपंच रमेश कुमार जैन,जुगराज गुलेच्छा,महेन्द्र जैन सहित सैकड़ो श्रदालु मौजूद थे। वही कुई जोधा ग्राम पंचायत के ठाकुरजी के मंदिर एवं बालेसर सत्ता के ठाकुरजी के मंदिर की आकृषक सजावट की गयी । एवं सामुहिक सुंदर कांड का पाठ आयोजित हुआ ।