अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यशाला युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या ‘शासनश्री’ साध्वी श्री शशि रेखा जी ,साध्वी श्री ललित कला जी के सान्निध्य में गंगाशहर महिला मंडल द्वारा “मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी” आंचलिक कार्यशाला का आयोजन दो सत्रो में किया गया ।
● सर्वप्रथम कार्यशाला का मंगल शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
● “मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी” का लोगो विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता डागा एवं महामंत्री नीतू ओस्तवाल द्वारा किया गया।
● गंगाशहर महिला मंडल की बहनो ने सुमधुर स्वरों से अपने भावों की अभिव्यक्ति मंगलाचरण द्वारा दी ।
● श्रीमती संजू जी लालानी गंगाशहर अध्यक्ष ने स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत किया ।
● राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य ममता जी राकां ने साध्वी प्रमुखाश्री जी का संदेश वाचन किया करते हुए सभी का स्वागत भी किया ।
● साध्वी श्री ललित कला जी ने मंगल पाथेय प्रदान करते हुए फरमाया स्त्री के दो रूप होते है प्रथम कलहकारी और द्वितीय कल्याणकारी रुप होता हैं। कल्याणकारी रुप परिवार को स्वर्ग बनाता हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी के नामार्थ को व्याख्या करते हुए जैसे सरिता (नदी) निरंतर प्रवाहमान रहती है चाहे कितने भी रास्ते में विघ्न आए मगर सरिता निरंतर प्रवाहमान रहती है इस तरह सरिता जी आप भी गतिमान रहते हुए महिला मंडल को नित्य नए सफलता के क्षितिज तक पहुंचना है यह मंगल भावना दी।
● साध्वी श्री जी कान्त प्रभा जी ने समुधर स्वर में परिवार की जिम्मेदारी पर गीतिका का संगान किया।
●” आपकी समझ” पर सास बहू के सामंजस्य पर गंगाशहर महिला मंडल ने परिसंवाद द्वारा शानदार प्रस्तुति दी ।
● “शासनश्री” साध्वी श्री शशि रेखा जी ने प्ररेणा पाथेय प्रदान करते हुऐ कहा परिवार में संगठन एवं सामंजस्य से रहे तो परिवार सुखी एंव संपन्न है।
● राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी डागा ने अपने वक्तव्य में कहा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परिवार में विलुप्त होते संस्कार को दोबारा पल्लवित एंव संपोषित करना है। उनकी सबसे पहले सीख बङो को मान सम्मान देना और छोटो को प्यार से सामंजस्य पूर्वक परिवार में जोड़े रखना। घर स्वस्थ तो समाज स्वस्थ समाज स्वस्थ तो देश अपने आप स्वस्थ रहेगा।
अखिल भारतीय महिला मंडल द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
● सास बहू और साजिश नामक विषय पर परिसंवाद हुआ।
आपना काम स्वयं करो अपनी जिम्मेदारी को समझो के उद्देश्य साथ बहुत ही सुंदर गंगाशहर कन्या मंडल ने प्रस्तुति दी।
● राष्ट्रीय महामंत्री नीतू जी ओस्तवाल ने अपने वक्तव्य में एक कहानी के माध्यम से मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी के बारे में समझाया। एक महिला की अपने प्रति क्या जिम्मेदारी हे ? और किस तरह से एक महिला स्वयं से शिखर तक पहुंचती है।
अगर महिला स्वयं अपने अंदर उर्जा का संपोषण करेंगी तो परिवार अपने आप ऊर्जावान बन जाएगा ।
● गंगाशहर महिला मंडल ने आप की अदालत विषयक परिसंवाद मे समझाया संयुक्त परिवार को बनाए रखने की सभी की ने जिम्मेदारी होती है । अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करें परिवार एक कम्पास की तरह होता है जो भटकते को दिशा दिखलाता है
● राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन जी नाहटा ,विजयलक्ष्मी जी भूरा ,कार्यसमिति सदस्य ममता जी रांका ,नीरू जी पुगलिया,अलका जी बैद ,प्रीति जी घोषल की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
● सभी पधारे गणमान्य सदस्यों का आभार गंगा शहर तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री मीनाक्षी जी अंचलिया ने किया तथा गीतिका द्वारा गंगाशहर महिला मंडल ने आभार व्यक्त किया।
● कार्यक्रम की संयोजिका रेखा जी चौरडिया गंगाशहर महिला मंडल की सदस्य ने इस कार्यक्रम का सधे शब्दों से सुंदर संचालन ।
● द्वितीय सत्र में गंगाशहर महिला मंडल के इतिहास को वीडियो क्लिप के द्वारा दिखाया गया ।
● इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर ,भीनासर, लूणकरणसर, उदासर, श्रीडूंगरगढ,जोरावरपुरा,नोखा ने भी अपनी प्रस्तुती दी।
● कार्यशाला में लगभग 12 क्षेत्रों की लगभग 450 बहनों की संभागीता रही।
● अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने सभी उपस्थित शाखा मंडलो का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान* किया ।