– श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर खराड़ी में हवन व धर्मसभा सम्पन्न
Jetharam/key line times
पुणे/जोधपुर – सांस्कृतिक नगरी कहे जाने वाले पुणे शहर के खराड़ी इलाके में प्रवासी बिश्नोई समाज द्वारा निर्माण करवाएं गए श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर में बुधवार शाम (पौष अमावस्या) को भव्य जागरण व गुरुवार दिन में १२० शब्दों की शब्दवाणी के साथ हवन यज्ञ,पाहल एवम धर्मसभा के साथ संपन्न हुआ। ग्लोबल ग्रीन 363 ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल सियाक ने बताया की बुधवार शाम को जागरण में कलाकारो ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी। गुरुवार सुबह मंदिर के पुजारी नारायण मुनि जी के सानिध्य में हवन यज्ञ में हजारों पर्यावरण प्रेमियों ने आहुतियां दी। जंभेश्वर भगवान की जयकार करते हुए निज मंदिर में प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इसके बाद भक्तों को अमृतमयी कलश का पान कराया। दोपहर को श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर खराड़ी ट्रस्ट व ग्लोबल ग्रीन 363 ऑर्गेनाइजेशन संगठन के तत्वावधान में खुला अधिवेशन हुआ जिसमे बिश्नोई समाज के भामाशाह युवा उद्यमी अशोक गोदारा का बहुमान किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल ग्रीन संगठन द्वारा सहीराम बिश्नोई को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष,प्रकाश पनाणी को पुणे शहर जिलाध्यक्ष,महिपाल उदाणी को चीचवण पुणे जिलाध्यक्ष व आसुराम आजणा को पुणे शहर के जिला प्रचारमंत्री पद पर नियुक्ति दी गई। संगठन के चारो पदाधिकारियों ने ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। मांगीलाल लोनावला राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि आज के युग में नारी शिक्षा अति आवश्यक हो गई है क्योंकि एक नारी पढ़ेगी तो दो परिवारों की सेवा करेगी इसलिए अपने बच्चों के साथ-साथ अपनी बच्चियों को भी उच्च शिक्षित करें और समाज में अग्रिम पंक्ति पर उसको स्थान दें। उन्होंने कहा की हम सब घर परिवार छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर आए है सब लोग धंधे के लिए आए है अब हमे धन के साथ साथ अपने बच्चों को संस्कार देने का काम करना है। बच्चे भले ही यहां पढे लेकिन उनको मारवाड़ की संस्कृति से जोड़कर रखना है। इस अवसर पर महंत नारायण मुनि गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर खराड़ी पुणे सहीराम विशनोई महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पनाणी जिला अध्यक्ष पुणे महिपाल उदाणी पिंपरी चिंचवड़ जिला अध्यक्ष आसुराम अंजणा प्रसार मंत्री पुणे कपिल सियाक मांगीलाल लोनावाला राजीव खिलेरी सुरेश गोदारा जयकिशन पंवार शिवप्रताब जाणी घनश्याम थोरी रामनिवास सियाक पप्पुराम खीचड़ मांगीलाल राजुराम डारा हजारी रतनाराम जाणी साहीराम इशरवाल सुरेश इंजिनयर इत्यादि उपस्थित रहे।