AMAR YADAV/ KEY LINE TIMES
बालेसर। जोधपुर जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2022 में निकाली गई संविदा भर्ती में शामिल करने की मांग की मांग की। जोधपुर जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रशिक्षित बीआरपीयों ने ज्ञापन में बताया कि जून-जुलाई 2022 में राज्य सरकार के आदेशानुसार एस आर अभियान के नेतृत्व में हमारा 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न करवाया गया। प्रशिक्षण के बाद जुलाई 2022 से लगातार सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी शासन सचिवालय जयपुर आदेशानुसार लगाकर अंकेक्षण कर रहें हैं।
हमारे द्वारा जोधपुर जिला परिषद से दिनांक 17अक्टुम्बर 2022 को विज्ञप्ति संख्या 15935 जारी की गई थी उसमें हम प्रशिक्षित बीआरपी ने आवेदन किया था लेकिन 04 जनवरी 2024 प्राथमिक चयन सूची निकाली गई जिसमें हमें शामिल नहीं किया गया। जोधपुर जिले के प्रशिक्षित ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने ज्ञापन सौंपकर जोधपुर जिला परिषद की तरफ से जारी संविदा भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की गई। इस अवसर पर दुर्जन राम, फरसाराम, किस्तुरराम, चैनाराम, देवाराम, भोमाराम, श्रवण कुमार, हरिसिंह, हनुमान राम, राजूराम, राबिया,कविता, सुमन एंपा, पमली,दिपिका,ममता सहित अन्य उपस्थित रहे।