NIRMAL JAIN/KEY LINE TIMES NEWS
बालेसर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में गणतंत्र दिवस पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर सत्ता में किया गया । जहां पर शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने तिरंगा फहराया। व उपखण्ड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने परेड को सलामी दी।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।
उपखंड क्षेत्र में शहीद वीरांगनाओं, गौरव सेनानियों ,उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा ,बाबूसिंह इंदा ,तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी , पुलिस उपअधीक्षक पदमदान चारण ,बालेसर नगर पालिका अध्यक्ष रेवतराम सांखला , अधिशाषी अधिकारी सुरेशचंद शर्मा,विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा , पीएचडी के एक्सईएन जयसिंह ,थाना प्रभारी सवाई सिंह महाबार , एएसआई गोपीकिशन राजपुरोहित , पीईईओ विनोद कुमार शर्मा, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
बालेसर कस्बे के रामस्नेही स्कूल बालेसर सत्ता ,महावीर सीनियर सेकेंड्री स्कूल , शहीद भवर सिंह इंदा सी.मा.वि,श्री शारदा आदर्श स्कूल दुर्गावता,भवानी पब्लिक स्कूल दुर्गावता में गणतंत्र दिवस कार्यकर्म धूम धाम से मनाया और प्रतिभाओं व आए हुवे मेहमानों का स्वागत किया गया।