बीकानेर 31 -1-2024
“अनमोल रिश्ता सास बहू का” कार्यशाला
सादर जय जिनेंद्र🙏
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार रिश्ते अनमोल धरोहर के अंतर्गत बीकानेर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अनमोल रिश्ता सास बहू का कार्यशाला का आयोजन शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी श्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया l सर्वप्रथम साध्वीश्री जयंत प्रभा जी द्वारा 10 मिनट तक समताल श्वास प्रेक्षा करवाई गई l मंत्री रेणु बोथरा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l महिला मंडल की बहनों द्वारा एक बहुत ही रोमांचक सास बहू का संवाद प्रस्तुत किया गयाl शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने फरमाया कीअनमोल क्या चीज है कैसे सास बहू अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं आज परिवारों में जो भी बिखराव आ रहा है उसका कारण है सहनशीलता की कमी
सहनशीलता विनम्र भाव एक दूसरे के प्रति सम्मान एक दूसरे के भावनाओं को समझे तो कभी भी परिवार नहीं बिखरेगा l साध्वी श्री गुरु यशा जी ने बताया सास बहू की जोड़ी ताले और चाबी की तरह होती है l एक दूसरे की बुराई ना करें ,रिश्ता ऐसा हो जिसमें हमें नाज हो मेरी बहू मेरा मान ,मेरी सास मेरा सम्मान
8 जोड़ियां द्वारा संवाद, कविता व भाषण के द्वारा प्रस्तुुति दी गई सभी जोड़ियां को पुरस्कृत किया गया l गुलाब जी गोलछा ने नमक चीनी के उदाहरण को बताते हुए अपनी बात रखी l रोमांचित खेल खेेलाने के साथ कार्यक्रम का कुशल संचालन भी उपाध्यक्ष प्रतिभा जी सेठिया द्वारा किया गया।