दिव्यांगजनो के लिए विशेष शिविर का आयोजन डूंगरपुर:- जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में मिशन नो वन लेफ्ट बिहाइंड शिविर का आयोजन जिले की हर पंचायत समितियों में तीन दिन दिव्यांगजनो के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे जिले के गलियाकोट तहसील के चितरी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरवात हुई जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शिविर का निरक्षण किया और कहा कि इन शिविरों के आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों का लाभ मिले साथ ही उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को हर दिव्यांगजन को योजनाओं से लाभन्वित करने के लिए मिशन मोड़ में काम करने के निर्देश दिए। ओर शिविर में लगे विभिन्न काउंटरों का निरक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिवरों में दिव्यांगजनो को दिव्यांगजन प्रणाम-पत्र,रोड़वेज पास,पालनहार योजना,मनेरगा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,दिव्यांग प्रमाणपत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इस अवसर पर गलियाकोट उपखण्ड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता विकास अधिकारी मूलाराम सोलंकी सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक शर्मा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रक्षा बुनकर व मुस्कान फाउंडेशन उदयपुर के डूंगरपुर जिला संयोजक विकास जोशी उपस्थित रहे।