बागपत,आज ग्राम सिसाना स्थित आरोग्य केन्द्र एंव आंगनवाड़ी केन्द्र पर भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें निगम के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा गॉंव को बीमा ग्राम घोषित किया गया। इस शुभ अवसर पर गाँव को एक वाटर कूलर प्रदान किया गया ।
जिसका उदघाटन वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक श्री प्रवीण मित्तल जी, वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक विक्रय श्री राजेश गंभीर, शाखा प्रबंधक श्री आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर शाखा बागपत के अधिकारीगण -ए बी एम अनुशील पांडेय, ए बी एम सन्दीप सैन, ए ए ओ चेतन धामा, ए ओ सक्षम, विक्रम राणा, शिवेन्द्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक – प्रवीण मित्तल व वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक विक्रय- राजेश गंभीर ने जीवन बीमा के विषय पर प्रकाश डाला और इसके महत्व के बारे उपस्थित ग्रामीणो को समझाया कि किस प्रकार बीमा हमारे लिए जरूरी है। साथ उपस्थित जनो बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ अभिकर्ता बलवीर सिंह ने इस कार्यक्रम को संयोजित किया। जिनके प्रयासों के अनुरूप गाँव बीमा ग्राम घोषित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अभिकर्ता प्रदीप कुमार गठीना ने किया। विनीत चौहान ने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में अभिकर्ता गण- अश्विनी शर्मा, विकास शर्मा, राजेश, सोहनवीर शर्मा के साथ ग्रामीणो में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फकीरा, श्री खडक सिंह, श्री तेजपाल सिंह, श्री धर्मपाल चौधरी,जगवीर,रजनी, सोनू बबीता ,बीना,ललिता,ममता आदि उपस्थित रहे।