

जैसलमेर,जय गणेश राजीविका महिला ग्राम संगठन गूहड़ा की अध्यक्ष श्रीमती तीजो देवी ने अपने समूह समूह के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और बीमारियों के बारे में बचाव के उपाय बताएं और प्रत्येक को सफाई के बारे में और उससे होनेवाले नुकसान के बारे में बताया और प्रत्येक को स्वच्छ हाथों से खाना बनाने और हाथों को धोने जैसे कामों के लिए प्रेरित किया जिससे पूरा गांव और समाज समूह बीमारी से बचे रहें उन्होंने महिलाओं को समझाया कि किस प्रकार हम बीमार पड़ कर एक अनुचित प्रकार का परिवार पर आर्थिक बोझ डालते है सभी ने स्वच्छ स्वच्छ हाथों से काम करने की प्रतिज्ञा ली और भूलने पर दूसरों को बताने की भी प्रतिज्ञा ली जय हिंद।


