
मथुरा में डीएम ने किया 17 लेखपाल/ अमीनों को राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने जनपद की विभिन्न तहसीलों में तैनात 17 लेखपाल/संग्रह अमीनों को प्रोन्नत कर राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात किया है। जिलाधिकारी के उक्त आदेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मांट तहसील निवासी व छाता तहसील में तैनात कुंजबिहारी लाल को राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नत करते हुए तहसील गोवर्धन में नवीन तैनाती प्रदान की है। इसी प्रकार उक्त तहसील के निवासी जिलेदार को गोवर्धन से मथुरा भेजा गया है। मांट के रहने वाले व इसी तहसील में कार्यरत विजय कुमार को अब मथुरा तहसील भेजा गया है। इसी प्रकार मांट निवासी व इसी तहसील में तैनात राधेश्याम को छाता में तैनात किया गया है।
इसके अलावा महावन निवासी भगत सिंह को उनके तैनाती क्षेत्र मथुरा से मांट भेजा गया है। कानपुर निवासी हरीओम गौतम को गोवर्धन से मांट भेजा गया है। हाथरस निवासी हरिश्चंद को गोवर्धन से छाता, मथुरा तहसील निवासी राधूराम को उनकी तैनाती क्षेत्र मथुरा से गोवर्धन, मथुरा निवासी रतन सिंह को गोवर्धन से मांट, मथुरा निवासी सीताराम को मथुरा से महावन भेजा गया है। महावन निवासी कमल सिंह को उनके तैनाती क्षेत्र मांट से छाता, गोवर्धन निवासी बेचैन सिंह को मांट से छाता, गोवर्धन निवासी योगेश कुमार को गोवर्धन से मांट, मथुरा निवासी गोविन्द सिंह को मांट से छाता, मथुरा निवासी दिव्यांग बृजभूषण अवस्थी को गोवर्धन से छाता, छाता निवासी खेमचंद को तैनाती क्षेत्र छाता से गोवर्धन व मथुरा के रहने वाले और यहीं पर तैनात हरीशंकर को मांट में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।
प्रोन्नत राजस्व निरीक्षकों को 3 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। अपर जिलाधिकारी ने जारी सूची को संबंध उपजिलाधिकारियों को भेजते हुए निर्देश जारी किये गये है कि वह अपनी तहसीलों में कार्यरत कार्मिकों को तत्काल कार्यमुक्त कर उनके तैनाती की तहसील में प्रोन्नत पद पर योगदान करने तथा अपनी तहसील में योगदान प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों को रिक्त पद पटल पर कार्यभार ग्रहण कराते हुए उन्हें तत्काल अवगत करायें।






