



नोएडा महिला मंडल ने की चरमहोत्सव आराधना
दिनांक 27 सितम्बर 2023,अभातेमम निर्देशित चरमोत्सव आराधना भिक्षु स्तुति से अभ्यर्थना हेतु नोएडा महिला मंडल ने भिक्षु महारैं प्रगट्या जी का 6pm से 7pm लयबद्ध जाप किया।इसके पश्चात निर्वतमान अध्यक्ष कविता जी ने गीतिका की रचना की पृष्ठभूमि बताई। 21 बार विघ्न हरण, मंगल करण का जाप किया गया।मंत्री कुसुम जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।नोएडा, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से 25 लोगों ने भिक्षु स्तुति में भाग लिया। भक्तिपूर्ण स्तुति के श्रृंखलाबद्ध जाप की आयोजना के लिए अभातेमम का आभार।कई भाई बहनों ने उपवास किए एक बेला भी हुआ।।नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं की सहभागिता से मंत्राक्षर ॐ भिक्षु की 2183 से भी अधिक मालाओं का जाप हुआ।






