
बालेसर। पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने बताया कि किसानो के लिए कर्ज़ माफी और बेरोज़गारी भत्ते जैसे झूठे वादे कर सत्ता मे आयी कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ ही छलावा नही किया बल्कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं को बंद कर दिया गया। विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में आमजन पीने के पानी को लेकर त्राहि- त्राहि कर रहा है एवं पानी के टेंकर डलवाने को मजबूर है|
भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू राम कच्छावा ने बताया कि आज बालेसर मंडल में जिला जनाक्रोश यात्रा को लेकर प्रवास कार्यक्रम बनाएं है । इसी दौरान आज गोपालसर, बेलवा खत्रीयां , बेलवा राणाजी, रावलगढ, देव नगर, बालेसर दुर्गावता , बालेसर सत्ता में बैठके आयोजित की गई।
पूर्व प्रधान भंवरसिंह ईन्दा ने बताया कि क्षेत्र मे बहुत बड़ी करोड़ों की चोरिया हुई लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नही हुआ. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे स्वीकृत सड़कों को राजस्थान सरकार की बताकर क्षेत्र मे थोथी घोषणाओं की वाहवाही लूटी जा रही है।
पूर्व पार्षद चैनसिंह इंदा ने बताया कि जोधपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन आक्रोश महा घेराव रैली को लेकर क्षेत्र के बेलवा राणाजी व रावलगढ़ में आम सभाओं को संबोधित किया।
जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इस मोके पर गुलाबसिंह राठौड, बजरंग शर्मा, भंवरलाल प्रजापत, जबराराम कुमावत,हीराराम सुथार,बाबूलाल गोयल, चुन्निलाल, रेंवतसिंह, घनश्याम, पेपसिह, कैलाश शर्मा, वरूण पारख, गंगासिह, पूनाराम, प्रकाश शर्मा, भजनाराम शर्मा , उगमराज जैन सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।