



राजस्थान सागवाड़ा, ग्रामीण मंडल की बैठक गुरुवार को खड़गदा शक्ति केंद्र पर हुई अल्पकालीन विस्तारक के रूप में यशवंत गवारिया की उपस्थिति में 4 बूथ संख्या बूथ अध्यक्षो शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक,सहसंयोजक सभी ने प्रत्येक शक्ति केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन करना पार्टी संबधित बूथों की संरचना के विषयों पर चर्चा पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति व संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने आदि विषयों पर बैठक व चर्चा की इस बैठक का संचालन डॉ विमलेश पंड्या ने किया साथ ही उन्होंने संगठन के कार्यो व केंद्र की जनकल्याणकारी योजना का लाभ जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया संगठन के विषय पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे बैठक में जवाहर जोशी मुकेश पंड्या बदामीलाल गणेशलाल प्रवीण भट्ट अनुपम भट्ट रामचन्द्र रतिलाल रितेश जेन जगदीश भाटिया रजनीकांत उमेश अनिता दीक्षित रीना भाटीया भगवतीलाल लक्ष्मीकांत सुथार विमलेश यशवंत दवे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे आभार प्रकाश भट्ट ने किया ।
विकास जोशी,जिला ब्यूरो चीफ, डूंगरपुर राजस्थान, Key Line Times

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 