
हिन्दू जागरण मंच द्वारा भव्य भगवा यात्रा निकाली गई
उत्तर प्रदेश/हरदोई:-आज हरदोई जिले के गांधी भवन से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से हिन्दू जागरण मंच के द्वारा अखण्ड भारत संकल्प दिवस के पर एक भव्य भगवा यात्रा निकाली गई ।जिसमें जिला प्रभारी कृष्ण गोपाल अवस्थी,जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह, सण्डीला संयोजक अनुराग शुक्ला, जिलासह संयोजक प्रांजल शुक्ला,नगर प्रभारी शिवलेश सिंह शिवा,युवा वाहिनी संयोजक देवव्रत मिश्रा देवा, रीता सिंह,सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप,जितेंद्र, शशांक,मिंटू आदि हिन्दू कार्य कर्ता मौजूद रहे।






