



दिनांक 15 अगस्त 2023, मंगलवार अभातेमम निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल नोएडा ने स्वतंत्रता दिवस पर कन्या सुरक्षा स्तंभ पर तिरंगा फहराया। आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मानने स्तंभ परिसर,आर्ष कन्या गुरुकुल में गुरुकुल परिवार एवम् कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ नोएडा महिला मंडल भी सम्मिलित रहा। गुरुकुल की कन्याओं ने बहुत शानदार प्रस्तुतियां दी। हमारे कन्यामंडल की बेटियों ने भी देशप्रेम के भावों की जोशीली अभिव्यक्ति दी। मंत्री कुसुम जैन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मंडल ने अनुदान प्राप्त कर मिठाई वितरित किए गए। गुरुकुल परिवार ने भी सभी प्रस्तुतिकर्ताओं को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर नोएडा महिला मंडल को सम्मानित किया। बहुत ही सुन्दर और सार्थक समारोह, मंडल की बहनों, कन्याओं और श्री अनूप जी छाजेड़ अंकल की उपस्थिति, देशप्रेम के भावनाओं अभिभूत हो सबने एक यादगार स्मृति बनाई स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का दूसरा चरण:नोएडा महिला मंडल BS मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित देशप्रेम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। बच्चों की शानदार प्रतिभा और प्रस्तुतियों का प्रदर्शन हुआ। महिला मंडल ने अनुदान प्राप्त कर बिस्किट वितरित किए गए। स्कूल द्वारा महिला मंडल को स्कूल में पुस्तकालय निर्माण एवम् अन्य सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
समाचार प्रदाता कविता लोढ़ा







