*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
ब्यावर,नाबालिग जैन बालिका विगत पाँच माह से ज़्यादा समय से लापता रहने के कारण पारिवारिकजन परेशान है इस मामले में लोकसभा सदस्य सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ से सम्पर्क किया। जैन संघर्ष समिति के सुशील मेहता ने बताया कि संघर्ष समिति का प्रतिनिधी मंडल पीड़ित परिवार के साथ ब्यावर आने पर जिलाधीश कार्यालय परिसर में ब्यावर की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ से संपर्क किया और उन्हें पीड़ित परिवार की पीड़ा से अवगत कराया कि नाबालिग जैन बालिका पिछले पाँच माह से लापता है और निवेदन किया कि पीड़ित परिजन व जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश,आईजीसाहब, विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्य मंत्री मंजू बाघमार,मंत्री श्री अविनाश गहलोत,विपक्ष के नेता श्री सचिन पायलट,आदि कई नेताओं और मंत्रियों व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं लेकिन आज तक भी किसी भी प्रकार की कोई प्रगति नज़र नहीं आ रही है। इसी क्रम में आपसे निवेदन है कि आप पीड़ितों की आवाज़ को प्रभावी बनाकर उन्हें राहत प्रदान करावें। अत: आप पीड़ित परिवार की आवाज़ बनकर न्याय दिलायें। इस पर श्री मती मेवाड़ ने कहा बालिका पाँच माह से लापता है यह तो आश्चर्य की बात है तत्काल जिलाधीश महोदय कमल राम मीना से बात की तो उन्होने बताया कि हमारे नोटिस में इस पर प्रतिनिधी मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया कि कब तक नोटिस में रहेगा।तब सांसद महोदया ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पीड़ित परिवार को राहत मिले यह हमारा कृतर्व्य है।प्रतिनिधि मंडल में श्री महेंद्र बोहरा,अनिल डोसी,सुशील मेहता,निलेश बूरड,राजेंद्र जैन उपस्थित थे।

