*
सतीश चंद लुणावत, उपसंपादक संपूर्ण भारत
Key Line Times
बिजयनगर,एडवोकेट ओमप्रकाश बार कांउसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद गुरुवार को बिजयनगर बार का समर्थन मांगने के लिए पंहुचने पर बिजयनगर बार के अधिवक्ताओं ने अगवानी करते हुए स्वागत अभिनन्दन किया तथा अधिवक्ताओ ने आश्वस्त किया बिजयनगर बार के सदस्यों से उन्हें मत दिलवाये जायेंगे
इस मौके पर लाम्बा के पूर्व सरपंच हनुवंतसिंह राठौड़ बार संरक्षक भवानी प्रताप सिंह राठौड़,अध्यक्ष गुलाम मुस्तफ़ा,उपाध्यक्ष अरुण सोनी,महासचिव आशीष त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष यदुपति त्रिपाठी,पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश टाक, गोविंद नारायण शर्मा धीरज कुमार मालवीय सुशील कुमार जोशी महेश चंद्र पांडेय योगेश शर्मा नवीन कुमार सोनी रवि पारीक रामनिवास जाट बलबीर तेली श्वेता भंडारी दिलीप कुमार परमिंदर सिंह राठौड़ रिषी त्रिपाठी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

