सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर आल इंडिया
Key Line Times
बिजयनगर,प्रमुख शक्तिपीठ बाड़ी माता तीर्थ धाम पर 30 अक्टूबर गुरुवार गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माता एवं ग्वालो की पूजा कर की गई । इस कार्यक्रम में बिजयनगर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा प्रहलाद सिंह झांवर के द्वारा बाड़ी माता गौशाला में सेवाएं दे रहे ग्वालो का स्वागत सम्मान कर उपहार दिया l
व्यवस्थापक कैलाश चंदेला प्रभु गुर्जर चिकित्सा टीम दिवाकर उपाध्याय, विक्रमसिंह, मनोज जोशी और भी भक्त जन उपस्थित थे सभी ने गौमाता को लापसी दलिया खिलाया


