सतीश चंद लुणावत, सब एडिटर
Key Line Times
बिजयनगर,दीपावली पंच पर्व महोत्सव पर प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मे मसूदा उपखंड अधिकारी दीपशिखा ने पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन एवम तहसील प्रशासन को 18 अक्टूबर से दिनांक 23 अक्टूबर तक दीपावली पंच पर्व महोत्सव (धनतेरस, रूपचतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज) मनाये जाने को लेकर आदेश जारी किये।SDM दीपशिखा ने क्षेत्र मे पड़ने वाले पेट्रोल पम्पों, स्कूलों, चिकित्सालय, आदि शांत क्षेत्रों के आस पास सतर्कता रखने व क्षेत्र मे पटाखों के उपयोग और बिक्री की विशेष निगरानी शहर मे यातायात प्रबंधन, अवैध पार्किंग, इमरजेंसी सेवाओ का विशेष ध्यान रखने व शांति एवं सुरक्षा के साथ त्यौहार सम्पन्न के संबंध में आदेश जारी किये,साथ ही क्षेत्र मे निरन्तर निगरानी रखने, त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने को कहा।