
कुल 101 रक्तवीरो ने दिया अपना रक्त

बालेसर। आचार्य श्री नानेश के 26वें स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन बालेसर के समता भवन में किया गया।

इस शिविर में राज ब्लड बैंक जोधपुर से डॉ अर्पितसिंह चौहान, टेक्नीशियन पुष्पेंद्र बैरवा,प्रकाश चौधरी ललित एवं नर्सिंग स्टाफ मेहुल व्यास ने सेवाएं दी।
इस मौके पुखराज सांखला,प्रकाशचंद सांखला, पारसमल सांखला,राकेश जैन,मुकेश जैन, महावीर जैन,अनिल सांखला,धर्मेश जैन,रवींद्र जैन,सहित कई लोग मौजूद रहे।
