


02 जुलाई 2023 रविवार को अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंघी की अध्यक्षता में समिति की साधारण सभा महिला मंडल हॉल सोहनदीप उत्तर हावड़ा में आयोजित की गई साधारण सभा की बैठक नमस्कार महामंत्र एवं अणुव्रत गीतिका के साथ प्रारंभ हुआ चुनाव अधिकारी श्री जब्बरमल दुगड़ ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन एवं संकल्प उपस्थित सभी सदस्यों को करवाया अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंघी ने स्वागत वक्तव्य दीया एवं मंत्री श्री राजेश बोहरा ने वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2021- 23 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कोषाध्यक्ष श्री दीपक नखत ने सत्र 2021- 23 का आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसमिति से पारित किया चुनाव अधिकारी श्री जब्बरमल दूगड़ एवं श्री प्रदीप बैद ने श्री दीपक नखत को अणुव्रत समिति हावड़ा के आगामी कार्यकाल 2023- 25 के लिए अध्यक्ष पद का 2 फार्म प्राप्त हुआ जिसमें दोनों नाम श्री दीपक नखत के नाम से होने पर निर्विरोध मनोनीत किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनकी बहन संगीता डोसी ने तिलक लगाकर एवं तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री राकेश संचेती ,ट्रस्ट के मंत्री श्री बुधमल लुनिया निर्वतमान अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंघी साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए विधिवत पदभार स्थानांतरण किया एवं नव मनोनित अध्यक्ष श्री दीपक नखत ने अपना संबोधन दीया मीटिंग में विशेष आमंत्रित महिला मंडल अध्यक्ष उत्तर हावड़ा शांति श्रीमाल, तेरापंथ युवक परिषद उत्तर हावड़ा मंत्री श्री विनीत कोठारी तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा अध्यक्ष श्री गगनदीप बैद, मंत्री अमित जैन ,महिला मंडल लिलुआ मंत्री सुनीता बैद, बेलूर बाली मंत्री अंकिता लुनिया अणुव्रत समिति हावड़ा सहमंत्री प्रथम रणजीत लुनिया, सहमंत्री द्वितीय राकेश धारीवाल ,संगठन मंत्री राकेश राखेचा ,प्रचार प्रसार मंत्री विकास दुगड़ एवं समिति के सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई मंत्री श्री राजेश बोहरा ने बैठक का संचालन सुचारु रुप से किया।


