


सादर जय जिनेन्द्र
मध्य कोलकाता महिला मंडल शपथ ग्रहण
मुनिश्री जिनेशकुमारजी के सानिध्य मे 11 जुलाई 23 को मध्य कोलकाता महिला मंडल की नवनिर्वाचित टीम ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम की शुरुवात मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र से की ।
निवर्तमान अध्यक्ष संगीता जी लुनिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषजी बैद को शपथ ग्रहण करवाई और शुभकामनाए दी। उसके पश्चात संतोषजी बैद अपनी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यसमिति को शपथ ग्रहण करवाई।
इस कार्यक्रम विशेष उपस्थिति ट्रस्टी श्रीमती कल्पना जी बैद एवं श्रीमती सायरबाई कोठारी की थी। श्रीमती कल्पना जी ने शुभकामनाएं देते हुए मध्य कोलकाता महिला मंडल के कार्यो और विकास् की सराहना की। संरक्षिका आशाजी बोथरा ने अपने विचार व्यक्त किये।नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषजी बैद ने भी अपने विचार रखे ।
मुनिश्री जिनेशकुमारजी मंगल उद्बबोधन् दिया ।संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित रहने और अपने दायित्व को नैतिकता से निभाने की प्रेरणा दी।
नवनिर्वाचित मंत्री मंजू जी बरडिया ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान मंत्री सपना बिरमेचा ने किया।
मध्य कोलकाता महिला मंडल


