
DURJAN RAM/KEY LINE TIMES NEWS

परिवार ने नशा मुक्ति की शपथ ली। नहीं करेगा अमल, डोडा, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की मनवार।
सोलंकियातला। जालाणी मेघवालों की ढाणी स्थित मोहन राम मेघवाल के घर बुधवार को बेटे कैलाश कुमार का सगाई रसम कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही बाबा रामदेव के नाम भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। मोहन राम कोर्ट में रीडर के पद पर सेवाएं दी जो अब सेवानिवृत हो गए हैं। उनके छोटे पुत्र कैलाश कुमार जो कुछ महीनों पूर्व ही सांख्यिकी एवं प्रवर्तन अधिकारी भारत सरकार के पद पर चयनित हुए हैं जिनका सगाई रस्म कार्यक्रम था सगाई कार्यक्रम में टिका ना लेते हुए बेटे की सगाई कार्यक्रम पर मोहन राम रीडर ने जोधपुर झालामंड स्थित महिला छात्रावास के नाम ₹21000 सचिव सुभाष राठौड़ को दिये। मोहन राम के बड़े पुत्र गजेंद्र कुमार आरजेएस हैं जो वर्तमान में सिवाना बालोतरा में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
पूरा कार्यक्रम नशा मुक्त रहा। तथा परिवार ने आजीवन नशा मुक्ति की शपथ ली। भविष्य में परिवार अमल, डोडा, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की मनवार नहीं करेगा तथा ना ही परिवार नशा करेगा। इस दौरान एन.राम बीएसएनल महाप्रबंधक, सुभाष राठौड़, मूलाराम चौहान, चोलाराम सिद्धप, ढलूराम कङेला कालीबेरी, मास्टर बुलाराम, हमीराराम खांभू, आसुराम सेतरावा, पप्पू राम बोस, दुर्जन राम पत्रकार, भोजाराम लवारण, मांगूराम, धनाराम बोस सहित कई संख्या में लोग उपस्थित थे।
