




शिल्पशाला- The Power of Reading
📖अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल साउथ कोलकाता द्वारा The Power Of Reading कार्यशाला दिनांक 2 नवंबर, 2023 को साउथ सभा प्रांगण में मुनि श्री जिनेश कुमार जी के सानिध्य में आयोजित हुआ।श्रद्धेय मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण कर कार्यशाला प्रारंभ की।
कार्यशाला को ऊर्जावान बनाने के लिए हाज़रा गोष्ठि की बहनों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पदमा जी कोचर ने सभी आगंतुक महिलाओं का स्वागत किया एवं मुनि श्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
आज के टेक्नोलॉजी युग में रीडिंग के महत्व को समझाते हुए मुनि श्री परमानंद जी ने आध्यात्मिक उत्थान के लिए पुस्तक के महत्व को समझाया अपने जीवन में पढ़ने का अभ्यास करने की प्रेरणा दी।
सत्य की खोज करने वाला ग्रंथ आगम शब्द की व्याख्या करते हुए मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने फ़रमाया कि पहले अपने इष्ट को याद करते हुए अध्ययन करें। रोटी हमें जीवन देती है पर पुस्तक हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। स्वाध्याय की पांच प्रकारों को बताते हुए मुनि श्री ने पुस्तक पढ़ने से हमें क्या-क्या लाभ होते हैं इसके बारे में प्रेरणादाई वक्तव्य दिया।
अक्टूबर माह की इस विशेष कार्यशाला में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता महिला मंडल पदाधिकारीगण सहित लगभग 85 बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।समय के साथ भावी कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी मंत्री श्रीमती अनुपमा जी नाहटा ने दी। कार्यशाला का कुशल संचालन व आभार ज्ञापन श्रीमती संगीता जी बाफना ने किया।
अध्यक्ष – पद्मा कोचर
मंत्री – अनुपमा नाहटा




