महाराष्ट्र मे चंद्रपुर जिल्हा बल्लारपूर में 300 से अधिक लोगों की उपस्थिति में पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन**
चंद्रपुर संवादाता संतोष बडकेलवार ,बल्लारपूर, 27 अक्टूबर 2023: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, शाखा-बल्लारपूर द्वारा आज अलहुदा मदरसा हॉल, अलहुदा मस्जिद, कारवा रोड, संतोषी माता वार्ड, बल्लारपूर में पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता रहा, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं व पुरुषो तथा बच्चे ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. प्रा. वाजीद अली खान साहब सदस्य प्रचार प्रसार विभाग जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द, महाराष्ट्र ने की।
कार्यक्रम का आरंभ ईश्वरीय ग्रन्थ कुरआन से यावर खान ने की, प्रस्तावना युसुफ खान ने की, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मा. भास्कर डांगे सर ,अध्यक्ष गुरुदेव सेवा मंडळ, बल्लारपुर, मा. प्रकाश नरसिंगोज सर सेक्रेटरी, पर्यावरण वाहिनी बल्लारपूर, मा. विवेक ज. खुटेमाटे ,अध्यक्ष ओ.बी.सी. समन्वय समिती बल्लारपूर , मा. डॉ. श्रीनिवास पदमाराव थोटा (डॉ. वासु) सचिव, बालाजी मंदिर, बल्लारपूर / चंद्रपूर तथा अध्यक्ष तेलुगु समाज असोशिएशन ,मा. संतोष बेताल साहब ,
अध्यक्ष जे. बी. बी. एस. विदर्भ ,
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अतिथियों ने कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) के जीवन में शांति, भाईचारा और सद्भाव का संदेश था। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर दुनिया को एक बेहतरीन समाज बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
आभार प्रदर्शन शेख सादिक सहाब ने किया।
कार्यक्रम के अंत में जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, बल्लारपूर के अध्यक्ष जनाब अब्दुल कादिर साहब द्वारा सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, बल्लारपूर के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
मा. महोदय,
मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप इस कार्यक्रम के समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित करें। इससे हमारे कार्यक्रम को और अधिक व्यापकता प्राप्त होगी और अधिक लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
आपका सहयोग के लिए मैं अग्रिम धन्यवाद करता हूँ।