

Key line Times/Amar yadav
सेखाला का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
अमर यादव बालेसर । नेहरू युवा केन्द्र, जोधपुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का सेखाला का ब्लॉक स्तरीय आयोजन रायसर (सेखाला) में किया गया। नेहरू युवा केन्द्र जोधपुर के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी के आदेशानुसार मंगलवार को मारवाड़ माध्यमिक विद्यालय राईसर ( सेखाला) एनवाईवी हरिसिंह द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन कर स्थानीय मिट्टी संग्रहण किया गया। नेहरु युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक हरी सिंह ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न में वीर वीरांगनाओं का सम्मान व वीरों की याद में मौन रखा गया। बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। पंचपरण की शपथ ली और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। हरीसिंह ने बताया की देश के प्रत्येक कोने से मिट्टी का संग्रहण कर वीरों की याद मे अमृत वाटिका बनाई जायेगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भवानी सिंह, व्यवस्थापक त्रिभुवन सिंह, अध्यापक नारायण सिंह, हरि सिंह, लिच्छा राम , जितेंद्र सिंह, रामप्रताप भावरिया, महेंद्र सिंह, विशन सिंह, शिवराज सिंह, कुलदीप सिंह, जितेंद्र कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।