
शिविर में कुल 112 यूनिट रक्त एकत्रित हुवा
Nirmal Jain/key line times news
बालेसर। बालेसर के समता भवन में रविवार 29 अक्टूबर 2023 को श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ बालेसर के तत्वाधान में आयोजित “महत्तम महोत्सव” आचार्य श्री रामेश आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं द्वारा ब्लड डोनेशन बड़े उत्साह के साथ किया गया ।
ब्लड डोनेशन कैंप में शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ और जसवंत सिंह इंदा देवातु भी समता भवन पहुंचे।
इस कैंप में एमपीएस इंग्लिश अकैडमी बालेसर के मोहन सिंह विजयपाल सिंह हिंगलाज चारण, गजानंद ,दीपक पारीक, राजेंद्र सैनी, जालम सिंह आदि ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस मौके पर पुखराज सांखला,प्रकाशचंद सांखला ,गोतमचंद,रतनलाल, पारसमल,महावीर जैन,राकेश जैन,रविन्द्र जैन,प्रमोद जैन, जयेश जैन,अनिल जैन, ज्ञानेश जैन,कैलाश चंद सोनी, सुरेश कुमार,सहित कई लोग मौजूद थे।