25 अक्टूबर 2023 अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में India Millets Mission के सहयोग से महिलाओं के happy and healthy life के लिए Millets Magic का वेबिनार सत्र दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुआ ।सत्र का आरम्भ अभातेमम प्रधान ट्रस्टी पुष्पा जी बैंगानी ने नमस्कार मंत्र से किया ।नवीन सोच की धनी अभातेमम की अध्यक्षा श्रीमती सरिता जी डागा ने मिलेट्स ग्रुप की ट्रेनर का स्वागत किया ,और अपनी सभी बहनों को स्वस्थ तन व स्वस्थ मन के लिए इसे अपने दैनिक भोजन में शामिल करने का सुझाव दिया ।महामन्त्री नीतू जी ओस्तवाल ने अपने जोश भरी वाणी से Nutritionist श्रीमती शर्मिला जी ओसवाल का परिचय देते हुए कहा इनके परिचय को शब्दों में समेटना असंभव है ।श्रीमती शर्मिला जी ने बहुत ही सरल व व्यवस्थित रूप से Millets से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी , कैसे खाये ,किस रूप में खाये ,कितना खाये व कौन से मरीज़ कितनी मात्रा में खाये ।कार्यसमिति सदस्य मनाली जी चौरडिया ने सफल संचालन किया ।क़रीब 600 बहनें ज़ूम से जुड़ी व अपनी समस्याओं का समाधान बहुत ही जागरूकता तरीक़े से पाई।कार्यसमिति सदस्य अनिता जी बरडिया ने सभी का धन्यवाद कर वेबिनार को विराम दिया ।फ़ेसबुक से लगभग 350 बहनों ने सहभागिता दर्ज की ।