

बालेसर के उटाम्बर गांव से 25 सदस्य पदयात्री संघ आज बाबा रामदेवजी के दर्शन हेतु रामदेवरा के लिये प्रस्थान किया। राधेश्याम भट्टड़़ ने बताया प्रातःकाल शहीद गणपतसिह व गांव चौक मे श्रीमेघराजजी भोमियाजी को नमन कर बाबा के जयकारे के साथ संघ रवाना हुआ रास्ते मे ऊंचाधाम बाबा रामदेव के मंदिर मे दर्शन कर मत्था टेक कर आगे प्रस्थान हुआ जो रास्ते मे धार्मिक स्थलो पर दर्शन करते हुए। नवरात्रि प्रतिपदा को बाबा रामदेव के समाधि स्थल पर पहूंचेगा। सभी भक्त अपनी मंशा व सर्व मंगल की कामना से बाबा को धोक लगायेंगे। इस पदयात्री संघ मे वृद्ध युवा बालक व माताऐ बहने सभी हंसते गाते हुऐ एक साथ चल रहे है। यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था संघ सदस्य सामुहिक मिल कर करेंगे।