KEY LINE TIMES BALESAR
बालेसर । बालेसर चामुंडा माता मंदिर बालेसर में रविवार को घट स्थापना के साथ नवरात्रि प्रारंभ , मां चामुंडा माता की पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई ।महंत श्री 1008 श्री महाबलवीर गिरी के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई।
दिनभर मंदिर में भक्तों ने मां चामुण्डा के दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली की कामना की।
नवरात्रि को बहुत अच्छे व शुभ दिन माने जाते है। इन दिनो मे मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। दिन भर मंदिरों में आज चहल पहल देखने को मिली और आज बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।