चेन्नई तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान senatory pad machine आर्या समाज हायर सेकंडरी स्कूल में आज लगवाई
चेन्नई तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आज आर्या समाज higher secondary school में Senatory pad machine लगवाई,जो स्कूल में पढ रही हमारी बेटीयों के लिए बहुउपयोगी होगी,
महिला मंडल की स्थाई योजना के अंतर्गत स्वस्थ समाज – स्वस्थ परिवार के अंतर्गत समय-समय पर मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,
महिला मंडल पूर्वा अध्यक्ष श्रीमती शांति दूधोरिया ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हर महिला जानती है स्वछता का हमारे जीवन में कितना महत्व है,आज यह मशीन स्कूल में लगाकर हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियों को इसका लाभ मिलेगा और सभी बेटीयों से कहा कि आप कड़ी मेहनत लगन के साथ आगे बढ़कर इंदिरा गांधी, कल्पना चावला बनकर अपने स्वप्न को साकार करना है,
मंत्री हेमलता नाहर ने मशीन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्कूल के पिन्सिपल और अध्यापक को धन्यवाद दिया, और कहा भविष्य में भी महिला मंडल परिवार आपके साथ है,
Principal Sumiti ने महिला मंडल को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मला जी छल्लाणी का विशेष सहयोग रहा,
श्रीमती सुमन बरमेचा, श्रीमती उषा धोका की गरिमामय उपस्थिति रही,
धन्यवाद ज्ञापन मंत्री हेमलता नाहर ने दिया।