

मथुरा से श्याम सुंदर बिट्टू को प्रशासन ने माना कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी
रिपोर्ट: गिर्राज singh
Key line times
राजकुमार रावत निर्दलीय घोषित, प्रदीप माथुर सहित पार्टी नेताओं के पैरों तले खिसकी जमीन
मथुरा। निकाय चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत महापौर पद पर कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर उपाध्याय को पार्टी प्रत्याशी मान लिया गया है, इससे राजकुमार रावत अब निर्दलीय प्रत्याशी घोषित हो गये है।
चुनाव अधिकारी (रिटर्निग) ऑफिसर/अपर जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि बृजलाल खाबरी अध्यक्ष उ.प्र. कांग्रेस कमेटी ने राजकुमार और श्यामसुंदर उपाध्याय को 16 अप्रैल को प्ररूप 7क निर्गत किये गये। नामांकन के अंतिम दिन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बृजलाल खाबरी द्वारा प्राधिकृत उम्मीदवार के प्राधिकार पत्र को निरस्त करते हुए दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में प्राधिकार पत्र निर्गत नहीं किया। उक्त दोनों उम्मीदवार में से सर्वप्रथम नामांकन पत्र श्यामसुंदर उपाध्याय द्वारा 16 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे प्रस्तुत किया गया। ऐसी स्थिति में नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर हेतु श्याम सुंदर उपाध्याय को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से खड़ा किया नाम निर्देशित उम्मीदवार माना जायेगा एवं राजकुमार रावत का निर्दलीय उम्मीदवार माना जायेगा। आदेश कहा गया है कि प्ररूप 7क नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम दिनांक व समय के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी केा उपलब्ध करा दिया गया है तो ऐसे मामलों में जिस उम्मीदवार द्वारा सबसे पहले अपना नामांकन पत्र उपलब्ध कराया जायेगा वहीं उम्मीदवार दल द्वारा खड़ा किया प्रत्याशी माना जायेगा। शेष सभी उम्मीदवार उस दल द्वारा खड़े किये गये वो उम्मीदवार नहीं माने जायेंगे।
चुनाव अधिकारी के अनुसार मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर पद हेतु 8 प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में माने जायेंगे जिनमें समाजवादी पार्टी से तुलसीराम, आप पार्टी से प्रवीण भारद्वाज, बसपा पार्टी से राजा मोहतसिम अहमद, भाजपा से विनोद कुमार अग्रवाल, कांग्रेस से श्यामसुंदर उपाध्याय, रा. शोषित समाज पार्टी से बबिता राजकुमार रावत निर्दलीय, रमेश निर्दलीय है। बिट्टू के पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थकों ने जोर-जोर से नारे लगाये। कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर, महेश पाठक भगवान सिंह वर्मा आदि नेताओं की इस आदेश से पैरों तले जमीन खिसक गई है ।

