25 बोल की कुंजी
जैन श्रावक की पूंजी
⚡ साउथ कोलकाता महिला मंडल द्वारा वृहत कोलकाता स्तरीय लिखित एवं मौखिक 25 बोल प्रतियोगिता दिनांक 25/9/23 को युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में हुआ।
⚡ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुनि श्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ।
⚡ वातावरण को ऊर्जावान बनाने के लिए शिवतल्ला गोष्ठी की बहनों द्वारा सुमधुर
मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।
⚡ साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पदमा जी कोचर ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्य बहनों व प्रतिभागियों का स्वागत किया और अपने मन के उदगार व्यक्त किये।
⚡ मुनि श्री परमानंद जी द्वारा प्रतियोगिता रोचक तरीके से संचालित हुई। सबसे पहले मुनि श्री ने लिखित परीक्षा करवाई तत्पश्चात व्यवस्थित एवं कुशल तरीके से तीन राउंड में मौखिक परीक्षा का संचालन किया। सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। मुनि श्री के प्रति अनंत-अनंत कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने अपना अमूल्य समय प्रदान किया।
⚡ लिखित परीक्षा का परिणाम इस प्रकार रहा।
प्रथम स्थान: श्रीमती विद्या बाँठिया; द्वितीय स्थान: श्रीमती हेमा दुगड़
तृतीय स्थान: श्रीमती स्नेहलता पुगलिया; श्रीमती ममता जैन; श्रीमती अंजू छाज्जेड़
⚡मौखिक परीक्षा में 5-5 सदस्यों की 11 टीम सहित 55 बहनों ने भाग लिया। फाइनल राउंड में 6 टीम पहुंची। उनमें प्रथम स्थान प्राप्त किया साउथ कोलकाता महिला मंडल, द्वितीय स्थान प्राप्त किया साउथ हावड़ा महिला मंडल, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया पूर्वांचल महिला मंडल। सभी बहनों को बहुत-बहुत साधुवाद एवं बधाई।
⚡ आज के इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल से नारीरत्न श्रीमती तारा देवी सुराणा, संरक्षिका श्रीमती चंपा देवी कोठारी, श्रीमती प्रतिभा जी कोठारी, श्रीमती संगीता जी सेखानी, श्रीमती कमला जी छाजेड़, कोषाध्यक्ष उर्मिला जी दूगड़ , श्रीमती वंदना जी डागा एवं विशेष पदाधिकारी सहित लगभग 150 बहनों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
⚡ कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व मंत्री श्रीमती अनुपमा नाहटा ने किया।
⚡25 बोल कार्यक्रम श्रीमती कल्पना दुगड़ के सौजन्य से संपन्न हुई । सभी ने भाग लेकर श्रम व समय का सदुपयोग किया । सभी को बहुत बहुत साधुवाद।
अध्यक्ष – पद्मा कोचर
मंत्री – अनुपमा नाहटा