°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
||अर्हम||
जय भिक्षु जय महाश्रमण
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
“स्वाध्याय-दिवस”
Typ Kolkata-main
13 सितम्बर 2023 बुधवार
(भाद्रव कृष्णा १४)
पर्युषण महापर्व का दुसरा दिन “स्वाध्याय दिवस” के उपलक्ष्य में तेयुप कोलकाता-मैन आप सभी श्रावक-श्राविकाओं से अनुरोध करती है कि आज के इस महान दिवस पर स्वाध्याय को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर,स्वाध्याय में रमण कर आनन्द से सरोबार हो जायें ।
हम ध्यान दें, स्वाध्याय हमारे जीवन निर्माण का एक सशक्त माध्यम है । भगवान महावीर ने 12 प्रकार के तप बताये है, उनमें से एक है – स्वाध्याय । स्वाध्याय एक प्रयोग है जिसकी प्रतिदिन आराधना करने से नवीन किरण का उदय होता है एवं विरक्ति के भाव जागते है।
स्वाध्याय का अर्थ है हमारे भीतर की चेतना का निरीक्षण व अवलोकन करना । स्वाध्याय वह दर्पण है जिसमें हम अपना प्रतिबिम्ब देख सकते हैं । तो क्यों न हम स्वयं को एवं सिर्फ स्वयं को ही देखें!
स्वाध्याय कर्म-निर्जरा का बहुत बड़ा साधन है । यही स्वाध्याय आत्मा को परमात्मा बनाता है ।
अतः हम अधिक से अधिक स्वाध्याय करें व इस महान दिन को स्वाध्याय साधना द्वारा सफल बनाएं । सलक्ष्य प्रयास करके धार्मिक साहित्य पढ़ें एवं प्रवचन सुनें।
स्वाध्याय सार जगत में, बाकी सब निस्सार ।
इसके संबल से ही होता, अंतर का उद्धार ।।
आज कम से कम 21 पृष्ठ का स्वाध्याय करने का लक्ष्य रखे
ॐ अर्हम✳
निवेदक:-🙏
तेरापंथ युवक परिषद् , कोलकाता-मैन
सेवा-संस्कार-संगठन
।। 🧡41 वर्षों से संघ व समाज की सेवा में प्रयासरत आपकी अपनी संस्था ।।
।।नूतन चिंतन नया विकास, युवकों में जागे विश्वास ।।
अध्यक्ष- ऋषभ सुराणा
मंत्री- नमन सुराणा