




फलौदी परगने के विश्नोई समाज से प्रथम RAS (आर ए एस ) बने ईशरवाल हुए सेवानिवृत्त।
वर्षों तक की मारवाड़ के आम लोगों की मदद
ईशरवाल के सेवानिवृत्ति समारोह में बधाई देने उमड़ा जनसैलाब
रामदेव सजनाणी/ जोधपुर,फलोदी देहात में विश्नोई समाज के प्रथम राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी किशनाराम ईशरवाल 37 वर्ष की गौरवमयी और समर्पित सेवा उपरांत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर गांव जैसला में रविवार को आयोजित सेवानिवृत्ति एवं अभिनन्दन समारोह में हजारों की संख्या में जनसमूह ने शिरकत की। ईशरवाल 80 के दशक में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए तथा ईमानदारी और सादगी के पर्याय राजधानी जयपुर में आमजन की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले किसनाराम ईशरवाल ने स्वास्थ्य निदेशालय में कार्यरत रहते हुए आमजन के सेवा के अनेक कार्य किए हैं। जिनके सेवानिवृत्त कार्यक्रम में जनसैलाब ने ईशरवाल का साफा व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। ईशरवाल ने तत्कालीन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यह मुकाम हासिल किया और हजारों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने। इस कार्यक्रम में फलोदी व सम्पूर्ण मारवाड़ क्षेत्र से हजारों की संख्या में अधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण,समाजसेवी,स्थानीय लोग पहुँचे। समारोह में पूर्व सांसद जसवंतसिंह बिश्नोई, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम बिश्नोई,आईआरएस अशोक गोदारा , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़, किसान नेता हुक्माराम खीचड़, आरजेएस सुनील विश्नोई,भागीरथ तेंतरवाल बज्जु, एसडीएम राजेश गोदारा, जैसलमेर जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम,पूर्व सरपंच सोढाराम,पूर्व जिला परिषद सदस्य हरभजराम गोदारा,बिश्नोई महासभा
जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रधान नारायण डाबड़ी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुभसिंह पातावत,फलोदी महीपाल भादु, पूर्व प्रधान भागीरथराम बेनिवाल पूर्व प्रधान सोमराज करीर जैंसला, रिटायर्ड इंस्पेक्टर सोहनलाल सजनाणी, प्रतिनिधि हुक्माराम नैण सरपंच प्रतिनिधि, जसराज ईशरवाल अ.हनुमानराम ईशरवाल अ.मोहनराम ईशरवाल मनफुल ईशरवाल , सही हजारों लोग शामिल हुए।
किसनाराम का सेवाकाल बेदाग, ईमानदार ,हर समय सहायतार्थ से परिपूर्ण रहा, हर किसी ने साहब के किए गए कार्य की सराहना की, साहब का यह ऋण समाज हर समय याद रखेगा।
शिक्षकों की पर्यावरण टीम ने करवाया तांबे के लोटो से जलपान–
शिक्षकों की पर्यावरण टीम ने
नशा मुक्त प्लास्टिक नशे की मनुहार नहीं करने की शर्त पर भव्य प्रदर्शनी लगाकर तांबे के लोटे से जलपान करवाया इस अभियान की हजारों लोगों ने सराहना की तथा मुहिम से जुड़ने की अपील भी की।इस दौरान ओमप्रकाश गोदारा व. अध्यापक,हेतराम सियाग व्याख्याता, मोहनराम कालीराणा ,मदन पलीना ,भरमलराम गोदारा भाखरी, संजय कुमार नेंवा , कालुराम सजनाणी , मोहनराम ईशरवाल सहित पर्यावरण टीम ने जलपान करवाया।
जसवंतसिंह बिश्नोई पूर्व सांसद ने कहा कि इस टीम द्वारा नशा मुक्ति व धार्मिक परिसरो की साफ-सफाई की मुहिम चलाई जा रही है। नशा मुक्ति के साथ अब झूठन नही छोड़ने का कार्य प्रशंसनीय है। इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी और विभिन्न धार्मिक एवं महत्वपूर्ण स्थलों की साफ-सफाई हो सकेगी।

