

मथुरा वृंदावन के मेयर के लिए भाजपा ने वैश्य समाज के 6 ब्राह्मण समाज से 4 लोगों के नाम का पैनल हाईकमान को भेजा
रिपोर्ट:ठाकुर गिर्राज सिंह
की लाइन टाइम्स
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में भारी कशमकश मची हुई है सबसे ज्यादा लोगों की नजर है तो वह केवल भारतीय पार्टी के घोषित होने वाले प्रत्याशी के नाम पर है। सूत्रों के अनुसार वृंदावन में बुधवार की सांय हुई बैठक में चुनाव प्रभारी एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी और जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की सहमति से वैश्य समाज से 6 लोग तथा ब्राह्मण समाज से 4 लोगों के नाम का पैनल हाईकमान को भेजा गया है। नाम की घोषणा पार्टी हाईकमान 15 अप्रैल की सांय कर सकता है।
चर्चा के अनुसार वैश्य समाज से विनोद अग्रवाल सुपारी मुकेश खंडेलवाल मुरारी अग्रवाल घी वाले राजकुमार अग्रवाल मांट वाले डॉ. डी पी गोयल राजेश वार्ष्णेय डब्बू के नाम भेजे गए हैं। इसके अलावा ब्राह्मण समाज से जनार्दन शर्मा मुकेश गौतम सोहनलाल शर्मा कातीब और राधा कृष्ण पाठक का नाम हाईकमान को पैनल में भेजा गया है। पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग का नाम उम्र की सीमा के चलते पैनल में शामिल नहीं किया गया है।
हालांकि भाजपा पदाधिकारी भेजे गए पैनल में शामिल नामों को बताने से कतराते रहे। सूत्र बताते हैं वृंदावन में सांय से प्रारंभ हुई मीटिंग सुबह 4:00 बजे तक चली। मेयर के नामों का पैनल रात्रि 8 बजे तक बन गया था क्योंकि आगरा में मीटिंग थी। बताया जाता है राधा कृष्ण पाठक का नाम अंतिम समय में पैनल में शामिल किया गया क्योंकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता उनके नाम को पैनल में चाहते थे। आज पूरे दिन मथुरा वृंदावन सहित समूचे जिले में भाजपा के पैनल में भेजे गए नामों को लेकर चर्चा होती रही। पैनल में भेजे गए नामों को लेकर पार्टी स्तर पर कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।

