राजस्थान सरकार और संस्कृत निदेशालय की तरफ से प्रतिवर्ष संस्कृत दिवस(रक्षा बंधन)पर पूरे राजस्थान में से संस्कृत विद्वानों का सम्मान किया जाता है। प्रमाण पत्र और राशि दी जाती है।इस वर्ष संस्कृत शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला के द्वारा तथा अन्य विद्वानों के द्वारा जोधपुर के संत डॉ रामप्रियदास रामस्नेही को संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर”संस्कृत युवा प्रतिभा पुरस्कार”राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।