KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर । नाथड़ाऊ गांव में बदमाशों द्वारा संविदा कार्मिक एवं मिडियाकर्मी पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पिड़ित को सुरक्षा दिलवाने की मांग को लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किगं जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बालेसर तहसीलदार एवं पुलिस उपअधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं पिड़ित को सुरक्षा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
सोमवार आईडब्लयूएफजे के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार हंसराज राठौड़ एवं पुलिस उपअधीक्षक पदमनदान चारण काे ज्ञापन सौंपकर बताया रविवार को नाथडाऊ गांव में संविदा कार्मिक एवं मिडियाकर्मी मगराज शर्मा पर तीन बदमाशों ने पिकअप गाड़ी लेकर आये एवं आते ही सड़क के पास खड़ी मगराज शर्मा की गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी उसके बाद उन्होने मगराज के पीछे गाड़ी दौड़ाई एवं जान से मारने की कोशिश की । घटना को घटित हुऐ 30 घंटे गुजरने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई हैं। वही आरोपियों ने सोमवार को एक बार फिर मिडियाकर्मी को फोन करके सात दिन में जान से मारने की धमकी दी । इसको लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने दोनो अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं सुरक्षा दिलवानें की मांग की । इस मौके भोमाराम रावल, सुमेरसिंह राठौड़ चामू, निर्मल जैन, अगरसिंह गोगादेव, किशन पालीवाल , मगराज शर्मा, सवाईसिंह इंदा, रमेश सांखला, दिनेश शर्मा सहित कई कार्मिक मौजूद थे।