



शपथ ग्रहण समारोह
उत्तर दिल्ली
दिनांक 25-9 -2023 को तेरापंथ भवन रोहिणी में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में परिसीमन के अंतर्गत सौहार्द व उत्साह पूर्ण वातावरण में उत्तरी दिल्ली महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ
✡️कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्रीजी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ तत्पश्चात मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया कन्या मंडल की कन्याओं द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति हुई तथा मंडल की बहनों द्वारा सुमधुर प्रेरणा गीत का संगान किया गया
✡️ अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की चीफ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा जी बैंगानी ने मंडल में शक्ति संवर्धन किया तथा नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती मधु जी सेठिया को शपथ दिलाई
✡️नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती मधु सेठीया ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी को शपथ दिलवाई फिर कन्या मंडल प्रभारी व संयोजिका को शपथ दिलाई गई
✡️इसके पश्चात शाशन श्री साध्वी श्री ललित प्रभाजी ने अपने वक्तव्य में सफलता के सूत्रों को बताया और शुभकामनाएं प्रेषित की
✡️ नवनिर्वाचित अध्यक्षा मधु जी सेठिया ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में होने वाले सभी कार्यों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे ऐसा कहा
✡️रोहिणी सभा के अध्यक्ष श्रीमान विजय जी जैन ने सभी का स्वागत करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की
✡️ शासन श्री साध्वी श्री संघमित्रा जी ने अपने ओजस्वी व्यक्तित्व में फरमाया कि मंजिल तक पहुंचाने के लिए चलने की जरूरत है शिव बनने के लिए जहर पीने की जरूरत है
✡️महासभा अध्यक्ष सुमन जी नाहटा ने कहा हमें सूरज जैसे बनना है और निखरना है पूर्व अध्यक्षा मनफूल जी व सरोज जी जैन ने अपने वक्तव्य द्वारा बहनों का उत्साह वर्धन किया
✡️अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की चीफ ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा जी बैंगानी कार्यकारिणी सदस्य कुसुम जी बैंगानी शिल्पा जी बैद अध्यक्ष( दक्षिण दिल्ली) महासभा उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन जी नाहटा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुलाब जी बैद मनफूलजी बोथरा मीनाजी रायजादा सरोज जी जैन अध्यक्ष मंजू जी जैन मंत्री यशाजी बोथरा पश्चिम दिल्ली अध्यक्ष रीटा जी चौरडिया मध्य दिल्ली अध्यक्ष दीपिका छत्लानी महासभा उपाध्यक्ष श्रीमान संजय जी खटेर व कमल जी बैगानी अनुव्रत न्यास के न्यासी श्री शांति जी जैन दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान गोविंद जी बाफना अणुव्रत न्यास के अध्यक्ष मनोज जी बरमेचा व मंत्री राजेश जी बैंगानी दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष प्रदीप जी संचेती व विमल जी बैंगानी उत्तर मध्य दिल्ली के अध्यक्ष श्रीमान प्रसन्नजी पुगलिया शास्त्री नगर सभा के अध्यक्ष श्रीमान संजय जी सुराणा रोहिणी सभा के मंत्री श्रीमान राजेंद्र जी सिंघी युवक परिषद के संगठन मंत्री श्री जिनेश जी जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही और सभी ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की
✡️कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजू बुचा ने किया तथा आभार ज्ञापन उत्तर दिल्ली महिला मंडल की मंत्री श्रीमती इंदिरा सुराणा ने किया और लगभग 300 लोगों की उपस्थिति रही।






गुजरात: प्रथम महिला खो-खो विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी एवं डांग की बेटी कु.ओपीना भीलार का डांग जिले में भव्य स्वागत
डांग जिले का गौरव: खो-खो विश्व कप-2025 में भारतीय टीम के लिए खेलेंगी डांग की बेटी
वलसाड-डांग सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘Modi with Tribals’ का विमोचन मुख्यमंत्री की उपस्थिति में किया गया
तेना में समता भवन के नींव रखी 