

आर.के.जैन,मुख्य संपादक, Key Line Times, पूर्वी दिल्ली, गौरतलब है कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चों के खराब रिजल्ट का मामला इन दिनों बीजेपी द्वारा उठाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला जा रहा है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि “यह देखिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का सच। अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9 हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते हैं शिक्षा में क्रांति ला दी गजब है” इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बीजेपी परपलटवार किया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह भी गए हैं तो हम अलग से क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बन सकता है और हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर देश का प्रधानमंत्री बने। इसके अलावा एक और ट्विट में उन्होंने लिखा कि बच्चों की शिक्षा पर चाहे जितने पैसे खर्च करने पड़ें हम करेगें हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे। कल को इन्ही बच्चों में से कोई देश का पीएम बनेगा हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई अनपढ़ व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बने।
इससे पहले पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में केजरीवाल ने एक सरकारी स्कूल की नई इमारत की नींव रखी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये इमारत किसी भी विदेशी स्कूल और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग जैसी शानदार होगी मनीष सिसोदिया ने ही इस इमारत का प्लान बनाया था उनकी ओर से शुरू की गई इस शिक्षा क्रांति को हम मिशन मोड पर यूं ही जारी रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वालों की भगवान परीक्षा लेते हैं सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का राज पाठ चला गया। मनीष सिसोदिया की भी कड़ी परीक्षा है और इस स्कूल के बच्चे जैसे अच्छे नंबर लाएंगे, वैसे ही मनीष सिसोदिया भी पूरे अंकों से पास होंगे और इस स्कूल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हम नए-नए स्कूल बना रहे हैं, वहीं बीजेपी वाले नगर निगम का स्कूल तोड़ कर अपना दफ्तर बना रहे हैं। अगर बीजेपी अपना दफ्तर तोड़कर स्कूल बनाती तो इनका इतिहास में नाम होता।

