आजादी का 77वां अमृत महोत्सव : अनोखा अंदाज
🩸 ब्लड डोनेशन कैम्प🩸
परिस्थिति की हैं मांग,
रक्त का करें दान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद्, उत्तर हावड़ा एवं राघव प्लाजा शॉप ओनर्स एसोसिएशन द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 15/08/2023, मंगलवार को प्रातः 10 बजें से राघव प्लाजा, द्वित्तीय तल्ला, डबसन रोड, हावड़ा – 711101 में किया गया । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के सामुहिक जाप से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, तत्पश्चात तेयुप, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा ने समाज के विशिष्ट महानुभावों, रक्त दाताओं एवं उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सुराणा (मिसेज इंडिया रनर अप) ने अपने शब्दों में परिषद् को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी को आह्वान किया की इस रक्तदान के नेक कार्य में सभी को जुड़ना चाहिए । उत्तर हावड़ा सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मदनलाल भंसाली, मंत्री श्री बुधमल लुनिया, उत्तर हावड़ा के विशिष्ट श्रावक श्री जुगल किशोर बोथरा, श्री रंजीत दुगड़, श्री अशोक भंसाली, श्री राजेंद्र पींचा, श्री संजय बच्छावत, उत्तर हावड़ा टीपीएफ के अध्यक्ष डॉ अरिहंत सिंघी ने अपने विचार रखे और आए हुए सभी को रक्तदान क्यों करना चाहिए, इसके बारे में बताया एंव परिषद् हेतु मंगल कामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री जबर लाल सुथार ने भी अपने विचार रखे।
तेयुप उत्तर हावड़ा के विशिष्ट आमंत्रित सदस्य श्री अशोक कुमार डागा, श्री अमर चंद दुगड़, श्री नरेंद्र दुगड़, श्री रंजीत बोथरा, श्री विनोद कुचेरिया, श्री रजत बैद, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता दुगड़, कन्या मंडल की संयोजिका सुश्री प्रियंका तातेड़, सह-संयोजिका सुश्री वर्षा सुराना, उत्तर हावड़ा टीपीएफ मंत्री श्री रितेश दुगड़, अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष श्री दीपक नखत, मंत्री श्री बिरेंद्र बोहरा, तेयुप कोलकाता मैन अध्यक्ष श्री ऋषभ सुराणा, मंत्री श्री नमन सुराणा, समाज सेवक श्री मनीष अग्रवाल, तेयुप उत्तर हावड़ा के संस्थापक अध्यक्ष श्री विकास श्यामसुखा, वर्तमान अध्यक्ष श्री संदीप कुमार डागा, उपाध्यक्ष द्वय श्री प्रकाश रेड़ एवं श्री विक्रम बैद, मंत्री श्री विनीत कोठारी, सहमंत्री प्रथम श्री जितेंद्र सिंघी, कोषाध्यक्ष श्री विजय सेठिया, संगठन मंत्री श्री चंचल गोलछा, उत्तर हावड़ा किशोर मंडल प्रभारी श्री भरत बैद, संयोजक श्री प्रयोग बोथरा, सहसंयोजक श्री नमन कुंडलिया सहित रक्त दाताओं की विशेष उपस्थिति रही ।
ब्लड डोनेशन कैम्प में श्री महावीर कुमार दुगड़, श्री भरत बैद एवं श्री निश्चल रांका का विशेष सहयोग रहा । इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डॉ आनंद बरड़िया संयोजक श्री मोहित बच्छावत, श्री राजेश फुलफगर, श्री दिनेश लूनिया, श्री निश्चल रांका हैं । सभी के अथक प्रयास से रक्तदान शिविर सफल हो पाया और रक्तदान के लिए कुल 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुए, रक्त एकत्रित करने में कोठारी ब्लड बैंक ने सहयोग प्रदान किया तदर्थ आभार । कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्री विनीत कोठारी ने किया । तेयुप उत्तर हावड़ा एवं किशोर मंडल के सदस्य सहित अच्छी संख्या में श्रावक समाज ने सहभागिता दर्ज कराई एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाया ।