गौशाला में मृत अवस्था में गाय ,जिम्मेदार अनजान।
जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार हो रहे गोपशु।
उत्तर प्रदेश/हरदोई:- प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गाय के प्रति प्यार कौन नही जानता होगा, उ.प्र. सरकार जितना गाय प्रति कार्य कर रही है वहीं जमीनी स्तर पर सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे आधिकारी, यूपी सरकार द्वारा प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आवारा गौ पशुओं को आश्रय देने के लिए गौशाला बनवाई गई है। और गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था एवं उनके चारा दाना पानी आदि की व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से अच्छा खासा वजट आता है, उसके बावजूद हरदोई जनपद के विकास खंड हरियावां क्षेत्र में जिम्मेदार देख-रेख नही कर पा रहे।
पशुओं को चारा पानी एवं बीमार पशुओं को इलाज न मिलने की वजह से गौवंशो की मृत्यु हो रही है,जिनकी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदारी नही ले रहा।
ताजा मामला ब्लॉक हरियावाँ की ग्राम पंचायत उतरा में बनी गौशाला का प्रकाश में आया है। जहां गौशाला के अंदर मृत अवस्था में पडी मिली भारी संख्या में गाय ।
उच्च अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए,ओर जिम्मेदारों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
शिवलेश सिंह
ब्यूरो चीफ-हरदोई