🇮🇳 वंदे मातरम्🇮🇳
झंडातोलन समारोह-2023
अणुव्रत समिति हावड़ा
🇮🇳 76वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्षय में अणुव्रत समिति हावड़ा द्वारा श्यामगार्डेन में दिनांक 15 अगस्त 2023 को प्रातः 10:00 बजे अध्यक्ष श्रीमान दीपक नखत की अध्यक्षता में श्रीमती कल्पना जी सुराणा (Mrs India Runner up )द्वारा झंडातोलन किया गया | कार्यक्रम में नमस्कार महामंत्र और राष्ट्रगान का सामूहिक संगान किया गया |देश भक्ति की भावनाओं ने सभी को जोश में भर दिया,वन्देमातरम और जय हिंद, जय अणुव्रत के नारे लगाए गए | कार्यक्रम में श्रीमान बुधमल जी लूणिआ,निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान मनोज जी सिंघी,उपाध्यक्ष प्रथम श्री मनीष बैद,उपाध्यक्ष द्वितीय श्री रणजीत सिंह बैद, मंत्री श्री बिरेंद्र बोहरा,सहमंत्री प्रथम श्रीमती सुनीता बैद, सहमंत्री द्वितीय श्रीमती लीना सिंघी, कोषाध्यक्ष श्री रणजीत लूनिया,संगठन मंत्री श्री उमेद राखेचा,प्रचार प्रसार मंत्री श्री रितेश खटेड, उत्कृष्टसंस्था से श्री अमित तातेड़, कार्यकारिणी सदस्य,ओसियन्स परिवार के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे |