
संवाददाता शिव कुमार शर्मा नोएडा गौतम बुध नगर भंगेल सालारपुर मेन रोड आए दिन कचरे का ढेर लगा रहता है जिससे बीमारी फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है मच्छर मक्खी बदबू फैलती रहती है आवारा पशु इसको विकेट रहते हैं आसपास के लोगों का कहना है कि यहां खड़ा होना भी बहुत मुश्किल है बदबू आती रहती है आए दिन का यही हाल है नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले शहर में गांव रामवीर भाटी जी यह कहना है।






