बालेसर। ज्वेलर्स के व्यापारी को धमकी भरा पत्र मिलने से व्यापारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी व सुरक्षा की मांग की गई बालेसर के निवासी विष्णु पुत्र ईश्वर लाल सोनी ने बताया कि मेरे सोने चांदी के आभूषण की दुकान विजय ज्वेलर्स के नाम से है जो कि रोज की तरह गुरुवार को सुबह दुकान जैसे ही मैंने खोली तो उसमें एक पत्र मिला पत्र को खोलकर देखा तो उसमें एक मेमोरी कार्ड मिला जिसमे लोकेशन गोतावर राय पहाड़ी की डाली हुई थी और एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा था कि आप तीन लाख इस लोकेशन पर भेजो नहीं तो आपका भी हाल सिद्दू मूसे वाला की तरह होगा। इसके बाद व्यापारी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। नवनियुत्त आरपीएस सारिका खंडेलवाल ने मामला दर्ज कर बताया कि पुलिस इसकी जांच कर जल्द पता लगाने की कोशिश कर कार्यवाही करेंगे।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पत्र डालता हुआ एक युवक दिख रहा है लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख पा रहा है।