अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न..
कल्याणपुर नगर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप दर्जी डेरीया ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी महाविद्यालय चुनाव एवं सदस्यता अभियान को लेकर तैयारी बैठक की ….
जिला संयोजक रतन चौधरी ने बताया कि एबीवीपी राजनीति में नहीं सेवा भाव में विश्वास रखती है… जल्दी चुनाव की गाइड लाइन जारी होने के बाद अगले सप्ताह में बैठक कर चुनावी रणनीति तय की जाएगी …
एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े एवं अध्यक्ष सहित पैनल के लिए तैयारी करने वाले सभी छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का मंत्र दिया |
बैठक में छात्रों सहित दिलीप शर्मा बलाऊ जाटी, श्रवण सिंह राजपुरोहित दौलाराम कुआं समीम खान नेनाराम घेवर सिंह, इन्द्रपाल सिंह सरवड़ी,राणाराम, भावनी सिह,लवलित सिंह, अनिल बिश्नोई ,पप्पु बिश्नोई, विशाल सिंह, मनोहर सिंह, पिंटु सिंह, महेंद्र चौधरी एव समस्त छात्रः शक्ति सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे |