



गाजियाबाद, साहिबाबाद के श्याम पार्क मेन में हिंदू नव वर्ष 2080 के उपलक्ष्य में पूर्व की भाँती इस बार भी भव्य सुंदर काण्ड एवं भंडारे का आयोजन किया है, आस पास से समाज के सभी वर्ग के लोग सुंदर आयोजन में शामिल हुए, आयोजन में उपस्थित श्री मान सतीश जी से बात करने से मालूम हुआ की लगभग 30 वर्षों से इस प्रकार का आयोजन श्याम पार्क में समाज के सहयोग से किया जा रहा है।




