



गाजियाबाद,अर्थला मोहन नगर मंडल के उपाध्यक्ष और मन की बात कार्यक्रम के मंडल संयोजक राजेश सिंह जी के आवास पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 103 वे संस्करण का आयोजन किया गया जिसमें महानगर महामंत्री राजेश त्यागी जी रहे उनका वार्ड अध्यक्ष सांवरिया राय जी ने स्वागत किया सेक्टर संयोजक राजकुमार खन्ना जी रहे मंडल मंत्री तुषार सिसोदिया, सत्यप्रकाश सिंह सुभाष कौशिक जी प्रशांत चौधरी जी अनिल जी विनीत शर्मा जी अशोक जी कपिल चौहान जी महेश कौशिक जी प्रभात जी एसके पांडे जी सांवरिया राय जी संतोष मिश्रा जी जगदंबा जी मनोज सिन्हा जी आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने सुना मन की बात बाद में कार्यक्रम पर चर्चा टिफिन बैठक और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी हुआ।






